मुख्यमंत्री ने निर्माण श्रमिकों के खाते में भेजे 802 करोड़, प्रतिज्ञा योजना का पोर्टल भी लॉन्च बक्सर खबर। विश्वकर्मा पूजा के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के निर्माण श्रमिकों और युवाओं को बड़ी सौगात दी। पटना से हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय सभाकक्ष में दिखाया गया। बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से 16 लाख 4 हजार 929 निबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में 5-5 हजार रुपये की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। जिले के 20,610 श्रमिकों को कुल 10 करोड़ 30 लाख 50 हजार रुपये मिले।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना का वेब पोर्टल भी लॉन्च किया। इस योजना से राज्य के प्रशिक्षित युवाओं को एमएसएमई, सार्वजनिक उपक्रमों और सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा और इसके लिए आर्थिक मदद भी दी जाएगी। सीधा प्रसारण देखने के दौरान समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, श्रम अधीक्षक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि और जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रमिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।