न्यायिक अधिकारियों ने जनहितकारी योजनाओं का लिया जायजा

0
108

मेडिएशन फॉर द नेशन’ अभियान की सफलता के लिए अधिवक्ताओं के साथ विचार-विमर्श                               बक्सर खबर। एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलाए गए “मेडिएशन फॉर द नेशन” कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर्षित सिंह ने की। बैठक में विधिक सहायता प्रतिरक्षा प्रणाली, नालसा की आशा योजना तथा ट्रांसजेंडर समुदाय के उत्थान हेतु सितारा योजना सहित कई जनहितकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही मतदाता पहचान पत्र से जुड़ी योजनाओं को भी रफ्तार देने पर जोर दिया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अवर न्यायाधीश नेहा दयाल ने सभी अधिकारियों और अधिवक्ताओं से इन योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरा सहयोग देने की अपील की। बैठक में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार प्रथम, प्रतिरक्षा प्रणाली के मुख्य अधिवक्ता विनय कुमार सिंहा, कुमार मानवेंद्र, संजय कुमार चौबे, अभिनव वशिष्ट, विकास यादव सहित कई अधिवक्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here