सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की मैदान में मौत, हार्ट अटैक की आशंका बक्सर खबर। औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सोमवार की अहले सुबह सेना भर्ती की तैयारी कर रहे 24 वर्षीय चुन्नु चौबे की दौड़ते-दौड़ते मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी जान गई। मिली जानकारी के मुताबिक अहिरौली निवासी ऋषिकेश चौबे का पुत्र चुन्नु चौबे अपने छोटे भाई और मित्रों के साथ रोज की तरह सुबह दौड़ने निकला था। अर्जुनपुर, शेरपुर बांध होते हुए वे सभी दलसागर खेल मैदान पहुंचे। दौड़ पूरी करने के बाद जैसे ही चुन्नु अभ्यास कर रहा था, अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर पड़ा। साथी युवक आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
चुन्नु तीन भाइयों में माझिल था। उसका बड़ा भाई सीआईएसएफ में कार्यरत है, जबकि वह छोटे भाई के साथ प्रतिदिन सेना भर्ती की तैयारी करता था। हाल ही में उसने बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा भी सफलतापूर्वक पास की थी। चुन्नु की असमय मौत से पूरे गांव और आसपास के इलाके में गम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मौत हार्ट अटैक से हुई है।