हरियाणा नंबर की लग्जरी कार से दस पेटी महंगी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

0
542

देर शाम वीर कुंवर सिंह सेतु पर चेकिंग में पकड़ी गई गाड़ी, आरोपीयों ने खुद को बताया बिहारी                         बक्सर खबर। रविवार की देर शाम वीर कुंवर सिंह सेतु स्थित उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर उत्पाद अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान एक हरियाणा नंबर एचआर 65 ए 7851 की लग्जरी कार अर्टिगा को रोका गया। तलाशी लेने पर कार से कुल 120 बोतल, 90 लीटर महंगी विदेशी शराब बरामद की गई। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि वाहन चालक की पहचान उदय सिंह लगभग 44 वर्ष, पिता स्व. रामाधार सिंह के रूप में हुई, जिनके आधार कार्ड पर पता मोहाली (पंजाब) दर्ज है। वहीं पूछताछ में उदय ने खुद को बिहार के मोतिहारी का निवासी बताया। गाड़ी में मौजूद दूसरा शख्स शैलेष शर्मा 35 वर्ष, पिता राजेन्द्र शर्मा पंचकूला (हरियाणा) का निवासी निकला। पूछताछ में शैलेष ने बताया कि उनका मूल गांव बक्सर जिले का ढकाईच है, लेकिन उनका परिवार लगभग 40–50 साल पहले रोजगार की तलाश में हरियाणा चला गया था।

पूछताछ में शैलेष ने अधिकारियों को बताया कि शराब की डिलीवरी का स्थान उन्हें मोबाइल संदेश के जरिए बताया जाना था। मगर गाड़ी पकड़े जाने के बाद कोई संदेश नहीं मिला। इससे अधिकारियों को शक है कि शराब की खेप जिले में किसी गुप्त डिलीवरी प्वाइंट पर पहुंचाई जानी थी। जब्त विदेशी शराब: रॉयल स्टैग व्हिस्की 750 एम एल× 48 बोतल = 36 लीटर ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की 750 एम एल × 48 बोतल = 36 लीटर ऑल सीजन व्हिस्की 750 एम एल × 12 बोतल = 9 लीटर सिग्नेचर व्हिस्की 750 एम एल × 12 बोतल) = 9 लीटर  कुल: 120 बोतल = 90 लीटर महंगी विदेशी शराब।  उत्पाद विभाग ने शराब और कार जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धारा 30 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here