-दो महिला गिरफ्तार, पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
बक्सर खबर। दो पक्ष में हुई मारपीट को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम के उपर मनबढ़ लोगों ने पत्थर चला बरशा दिए। मौके पर मौजूद 112 की टीम छिपकर खुद को बचा लिया। लेकिन, वाहन के पीछे का शीशा टूट गया। घटना सोनवर्षा थाना के अमरपुरी पासी टोला की है। पुलिस के अनुसार सोमवार को इस गांव के शिवदयाल पासी और उनके भाई हरिदयाल पासी के मध्य विवाद हुआ। हरिदयाल के परिवार वालों ने 112 पर फोन किया।
उन्होंने बताया शिवदयाल अपने भाई को घर में प्रवेश नहीं करने दे रहे। इस विवाद में वे अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर उन्हें बुरी तरह मार रहे हैं। सूचना मिलते ही 112 की टीम के साथ ग्रीस कुमार वहां पहुंचे। इस दौरान शिवदयाल के परिवार वालों ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थर चला दिए। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पूछने पर थानाध्यक्ष नवीन कुमार बताया सरकारी कार्य में बाधा और पुलिस टीम पर हमले के विरूद्ध पांच लोगों को नामजद किया गया है। उसमें रीता देवी व कौशल्या कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
































































































