राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीते 161 पदक, जिले का मान बढ़ाया बक्सर खबर। पटना की खेल नगरी में 25 और 26 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के क्लस्टर स्तरीय मुकाबले इस बार खास रहे। 26 डीएवी विद्यालयों से आए दो हजार से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई, लेकिन जब बात प्रदर्शन की आई तो सबसे आगे रहा डीएवी बक्सर। खिलाड़ियों ने मैदान पर जिस जोश और आत्मविश्वास के साथ खेला, उसने दर्शकों और विरोधियों, सभी का दिल जीत लिया। 87 स्वर्ण पदक, 53 रजत पदक, 21 कांस्य पदक कुल 161 पदक जीतकर डीएवी बक्सर ने प्रतियोगिता में सबसे शानदार प्रदर्शन का खिताब अपने नाम किया।
गुरुवार को विद्यालय की प्रातःकालीन सभा बिल्कुल उत्सव में बदल गई। प्रधानाचार्य सह प्रक्षेत्र पदाधिकारी वी आनंद कुमार ने मंच पर एक-एक करके विजेताओं को बुलाया और पदक पहनाकर सम्मानित किया। उस समय बच्चों के चेहरे पर गर्व और चमक देखते ही बन रही थी। वी. आनंद कुमार ने कहा कि “आप सभी ने न सिर्फ डीएवी बक्सर बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। 161 पदकों का यह रिकॉर्ड आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेगा।” विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अंगद शुक्ला, संजय कुमार सिंह, विनोद चौबे और सुमन की मेहनत और मार्गदर्शन की प्रधानाचार्य ने विशेष रूप से तारीफ की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के अनुशासन, मेहनत और खेल भावना के पीछे शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है।

सम्मान समारोह में खिलाड़ियों के परिजनों की आंखें गर्व से नम थीं और साथी विद्यार्थियों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। रंग-बिरंगे बैनर, गुब्बारे और फूलों से सजी स्कूल की गलियां किसी त्योहार जैसी लग रही थीं। समारोह के अंत में विद्यालय प्रधान ने भरोसा दिलाया कि खिलाड़ियों को आगे और बेहतर सुविधाएं व प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कामयाबी का परचम लहरा सकें।