23 अगस्त को एक ही दिन दो बड़ी चोरी की वारदात, बाइक चोर गिरोह भी सक्रिय बक्सर खबर। शहर में एक ओर बाइक चोर गिरोह सक्रिय है, वहीं अब चोरों ने घर और गोदाम को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बीते 23 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र में एक ही दिन दो अलग-अलग जगह चोरी की बड़ी घटनाएं सामने आईं। पहली घटना चरित्रवन डीएम आवास के सामने किराए के मकान में घटी। किरायेदार रामवती देवी सुबह अपने परिवार के साथ मेहनत-मजदूरी करने गई थीं। शाम को मकान मालिक ने सूचना दी कि उनके कमरे का ताला टूटा हुआ है। जब वह पहुंचीं तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला और सारा सामान बिखरा पड़ा है। जांच करने पर पता चला कि बक्से का ताला तोड़कर करीब 5 थान सोने-चांदी के गहने, 20 हजार नकद, छह साड़ी, दो गैस सिलेंडर चोरी हो गए हैं।
दूसरी घटना भी उसी मकान में बनी। वहां किराए पर गोदाम लेकर कारोबार कर रहे सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह दिन में गोदाम बंद करके बाहर गए थे। शाम लौटने पर ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर देखा कि गुड नाइट मशीन की 4 पेटी, रिफिल की 10 पेटी, हेयर डाई की 6 पेटी और अन्य सामान के साथ काउंटर से 70,400 रुपये नगद गायब है। यही नहीं, मकान मालिक के जनरेटर का रेडिएटर भी चोर उड़ा ले गए। दोनों पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि इसी माह शहर में चार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं भी हो चुकी हैं। इनमें कवलदह पार्क, होटल, मेगा मार्ट और बड़ी बाजार से बाइकें गायब हुई हैं। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत है और सवाल उठने लगे हैं कि आखिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर कब कसेगी लगाम।