चौसा थर्मल पावर प्लांट की पहली इकाई शुरू, पीएम ने किया उद्घाटन

0
983

बिहार को मिली 660 मेगावाट की नई ऊर्जा, विभिन्न ग्रिडों को आपूर्ति शुरू                                                      बक्सर खबर। बिहार की बिजली व्यवस्था को नई ताकत देने वाला चौसा थर्मल पावर प्लांट शुक्रवार को इतिहास रच गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया जी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परियोजना की पहली 660 मेगावाट क्षमता वाली इकाई का उद्घाटन किया। रिमोट दबाते ही बक्सर से बिजली उत्पादन की औपचारिक शुरुआत हो गई। करीब 6880 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस परियोजना से अब बिहार के विभिन्न ग्रिडों को आपूर्ति शुरू हो चुकी है। परियोजना स्थल चौसा में उद्घाटन के मौके पर भव्य समारोह का आयोजन हुआ। बड़े टेंट और विशाल स्क्रीन पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जैसे ही पीएम ने बटन दबाया, तालियों और जश्न से पूरा पंडाल गूंज उठा।

अतिथियों का पगड़ी और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।‌ कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि यह परियोजना राज्य की बिजली व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी और ग्रामीण-शहरी दोनों उपभोक्ताओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। वहीं सीजीएम कमीशनिंग अधिकारी पुलक मुखर्जी ने कहा कि “यह दिन इस परियोजना से जुड़े हर कर्मचारी के लिए गर्व का है। वर्षों की मेहनत और चुनौतियों के बाद अब उत्पादन शुरू हो सका है।” उद्घाटन के साथ ही नौबतपुर, डिहरी, कर्मनाशा और एक अन्य फीडर से बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई है।

फोटो – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परियोजना का रिमोट दबाकर उद्घाटन करते व साथ में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

समारोह में राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, चौसा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद किरण देवी, डॉ. मनोज यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य बसंती देवी और भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय भी मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here