कैमूर चयन मैच में शतक-दो अर्धशतक जड़कर चयनकर्ताओं को किया प्रभावित बक्सर खबर। जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का पल है। गंगौली गांव के मूल निवासी और फिलहाल नगर परिषद क्षेत्र के अहिरौली में रहने वाले अमितोष ठाकुर का चयन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर मेन्स कैंप के लिए हुआ है। यह कैंप 22 अगस्त से पटना के नेउरा स्थित अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी में शुरू होगा।
हाल ही में कैमूर के जगजीवन स्टेडियम में हुए जिला स्तरीय चयन मैच में अमितोष ने बल्ले से कमाल दिखाया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक शतक और दो अर्धशतक ठोके। उनके इस प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को इतना प्रभावित किया कि वे सीधे बिहार सीनियर कैंप की टीम में जगह बना गए। अमितोष, जनार्दन ठाकुर के पुत्र हैं और फिलहाल वीर कुंवर सिंह क्रिकेट अकादमी, बक्सर में नियमित अभ्यास करते हैं।

जिले के क्रिकेट प्रेमी मानते हैं कि बक्सर से राज्य स्तर तक पहुंचने का यह सफर न सिर्फ अमितोष के लिए बल्कि जिले के तमाम युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा है। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि अगर इसी तरह प्रदर्शन जारी रहा तो आने वाले दिनों में अमितोष बिहार टीम से खेलते हुए राष्ट्रीय स्तर पर भी चमक सकते हैं।