केक काटा, बच्चों में कॉपी-पेंसिल बांटी, दलित परिवारों के बीच फल-मिष्ठान का वितरण बक्सर खबर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 81वीं जयंती बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने की। इस दौरान राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेसजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। जन्मदिन मनाने के पूर्व केक काटा गया और बच्चों को कॉपी, पेंसिल व अन्य शैक्षिक सामग्री दी गई। इसके बाद शिवपुरी मोहल्ला स्थित दलित परिवारों के बीच फल और मिष्ठान वितरित किया गया।
परिवारों को संबोधित करते हुए डॉ.मनोज पांडेय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सोच और दृष्टि ने भारत को नई दिशा दी। वे दूरसंचार क्रांति के जनक और पंचायती राज व्यवस्था को कानून का रूप देने वाले महान नेता थे। उन्होंने कहा कि “आज हर हाथ में मोबाइल, हर घर में कंप्यूटर और घर बैठे देश-विदेश में बातचीत व पैसों का लेन-देन संभव है, यह सब राजीव जी की दूरदर्शिता की ही देन है।” उनके 81वें जन्मदिवस को संचार एवं पंचायती दिवस के रूप में मनाते हुए कांग्रेसजनों ने उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. प्रमोद ओझा ने भी राजीव गांधी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके बताए रास्ते पर चलकर ही हम एक सशक्त और मजबूत भारत का निर्माण कर सकते हैं।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता डॉ. शशि भूषण पांडेय, कामेश्वर पांडेय, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, विनय कुमार सिंह, भोला ओझा, भृगुनाथ तिवारी, संजय कुमार दुबे, पप्पू दुबे, अभय मिश्रा, श्रीमती निर्मला देवी, श्रीमती कुमकुम देवी, सुनील कुमार, अजय कुमार यादव, इं. राम प्रसाद द्विवेदी, बब्बन तुरहा, नागा ठाकुर, हरेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार, रोहित तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार पांडेय ने किया।