रोट्रैक्ट क्लब की 25वीं मैराथन में नीतीश ने मारी बाजी

0
167

20 जिलों के 76 धावकों में रहा जोरदार मुकाबला, विजेताओं को मिले ट्रॉफी, मेडल और नकद पुरस्कार                      बक्सर खबर। बेहतर स्वास्थ्य और खेल भावना का संदेश देते हुए रोट्रैक्ट क्लब ने गुरुवार को लगातार 25वें वर्ष मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया। इस रोमांचक प्रतिस्पर्धा में बिहार और उत्तर प्रदेश के करीब 20 जिलों से आए 76 धावकों ने अपनी प्रतिभा और दमखम का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर सुबह 7 बजे वीर कुंवर सिंह चौक से दौड़ की शुरुआत कराई। धावकों ने स्टेशन रोड, ज्योति प्रकाश चौक, बाईपास रोड, सिंडिकेट, मेन रोड, ठठेरी बाजार और सत्यदेव गंज, सब्जी मंडी होते हुए माडल थाना के पास स्थित फिनिश लाइन तक कड़ी टक्कर दी।

विजेता सूची: प्रथम स्थान – बलिया के नीतीश कुमार द्वितीय स्थान – राजन महतो, तृतीय स्थान – पवन राजभर। विजेताओं को ट्रॉफी, चांदी का मेडल और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि अन्य सात प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम, सचिव एसएम साहिल, डॉ. सीएम सिंह, रो. अनुराग पांडेय, कामधेनु नेक्स्ट के गौरव कुमार समेत रोटरी और रोट्रैक्ट क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे। रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष सोनू वर्मा, सचिन, सुजीत गुप्ता, सागर, प्रीतम, राज, प्रिंस, अमन, अनूप, राहुल, सैफ, सूरज और वेद प्रकाश की सक्रिय उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here