डीएम-एसपी ने परेड का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश बक्सर खबर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक किला मैदान में होने वाले भव्य समारोह की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। बुधवार सुबह करीब 9 बजे जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से मैदान पहुंचकर परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। डीएम और एसपी ने स्वतंत्रता दिवस पर भाग लेने वाली सभी प्लाटून का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने परेड में शामिल जवानों और प्रतिभागियों के अनुशासन और तालमेल की सराहना की।
जिला पदाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों को समारोह को सफल बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए। सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन से लेकर मंच व्यवस्था तक, हर पहलू पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। शहरवासी भी इस मौके का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि प्रत्येक वर्ष किला मैदान में स्वतंत्रता दिवस का जश्न में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं