– एक और दो हजार की खरीद पर मिलेगा शुद्ध चांदी का नोट
बक्सर खबर। त्योहार के मौके पर उपहार मिले तो उसका आनंद दोगुना हो जाता है। जी हां इस बार राखी के त्योहार पर मिष्ठान बॉक्स नाम की मिठाई दुकान आपको उपहार में शगुन थाली देगी। जो राखी बांधते वक्त बहन के काम आएगी। इसकी जानकारी देते हुए इस दुकान के संचालक आयुष बताते हैं। 250 ग्राम का पैकेट खरीदने वाले को राखी की शगुन थाली मिलेगी। और उसका मूल्य है 199 रुपये मात्र। 500 ग्राम की खरीद करने वाले को कलश वाली शगुन थाली मिलेगी। महज 399 रुपये में। इसमें सिर्फ ग्राहक को काजू कतली का मूल्य देना होगा। एक हजार की खरीद करने वाले को राजवाड़ा शगुन बॉक्स में पैक कर मिठाई दी जाएगी। प्रति किलो 799 रुपये की दर रखी गई है।
एवं 2000 हजार की खरीद करने वाले को शुद्ध चांदी से बना 2000 का नोट उपहार स्वरूप दिया जाएगा। जिसे कोई अपने प्रियजनों को उपहार के रूप में भेंट कर सकता है। हमारे दो प्रतिष्ठान हैं। माडल थाना के सामने मिष्ठान बाक्स (आयुष मिष्ठान) व एमपी हाई स्कूल कटरा में राजेश मिष्ठान। आप यहां संपर्क कर सकते हैं। इस त्योहार कुछ नया करने का मौका आपको भी मिलेगा। आयुष बताते हैं मिष्ठान बॉक्स के नाम से हमारी सोशल साइट भी है। हमारे यहां चलने वाले ऑफर की जानकारी वहां भी अपडेट होती रहती है। इस वर्ष हमने शुद्ध मुलायम काजू कतली के साथ राखी का विशेष उपहार लांच किया है। (विज्ञापन हित की खबर)