अहमदाबाद तक पहुंचा उत्पीड़न, महिला थाना में एफआईआर दर्ज बक्सर खबर। दहेज प्रथा की एक और शर्मनाक घटना सामने आई है। शहर के नेहरू नगर निवासी पुरुषोत्तम पासवान पर बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकालने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डुमरांव की रहने वाली एक पीड़ित युवती की शादी 26 नवम्बर 2023 को हुई थी। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष बुलेट बाइक की मांग करने लगा। युवती के परिजनों ने पहले ही दस लाख रुपये खर्च कर शादी की थी।
पीड़िता का कहना है कि वह पति के साथ अहमदाबाद भी गई, लेकिन वहां शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न जारी रहा। पति ने अन्य लड़कियों संग अश्लील फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया और दूसरी शादी की धमकी देने लगा। परेशान होकर लड़की के भाई ने 70 हजार रुपये बैंक से भेजे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 13 मार्च 2024 को उसे घर से निकाल दिया गया और गहने भी छीन लिए गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।