-जांच में आरोप मिले सही, प्राथमिकी दर्ज कर सभी को भेजा गया जेल
बक्सर खबर। नव चयनित सिपाहियों से मेडिकल टेस्ट के नाम पर कुछ पुलिसकर्मी अवैध उगाही कर रहे थे। शुक्रवार को इसकी शिकायत एसपी शुभम आर्य को मिली। उन्होंने सदर डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया। आरोप सही मिले। पांच लाख 10 हजार रुपये भी बरामद हुए। इस आरोप में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आज शनिवार को जेल भेज दिया गया। इसकी बात की तस्दीक स्वयं एसपी ने की।
पूछने पर उन्होंने बताया। कुछ माह पूर्व सिपाहियों की बहाली हुई थी। उसमें कुछ मेडिकल जांच में अनफिट मिले थे। उन्हीं का दोबारा मेडिकल हो रहा था। इस क्रम में रिपोर्ट सही करने के नाम पर पीटीसी आदित्य कुमार रुपये ले रहे थे। इस काम में अन्य तीन कांस्टेबल उनका सहयोग कर रहे थे। शिकायत के बाद डीएसपी धीरज कुमार को जांच के लिए भेजा गया। आरोप सही मिले। आदित्य के पास से तीन लाख 50 हजार नकद मिले। जांच के दौरान पता चला एक लाख 60 हजार रुपये पे फोन के माध्यम से लिए गए हैं। इस आरोप में तीन कांस्टेबल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरूद्ध मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। (इस खबर का वीडियो देखने के लिए बक्सर खबर के एप युजर, खबर से बैंक होकर एप में नीचे दाहिने तरफ वीडियो के बाक्स को क्लिक करें, इस तरह आप हमारे अन्य वीडियो भी देख सकते हैं)