बक्सर खबर। विश्वामित्र सेना द्वारा सनातन संस्कृति और परंपराओं को सम्मान देने के उद्देश्य से सनातनी सम्मान समारोह का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से महर्षि श्याम सुन्दर दास मठिया, चक्की लक्ष्मण डेरा में शुरू होगा। संस्कृति, परंपरा और मूल्यों को समर्पित आयोजन, इस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय, सनातन धर्म से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की भव्यता को और भी खास बनाएंगे विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे, जो स्वयं समारोह में उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि “सनातन संस्कृति हमारी आत्मा है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने की प्रेरणा मिलती है।” साथ ही उन्होंने सभी धर्मप्रेमियों, श्रद्धालुओं और समाजसेवियों से आग्रह किया है कि वे इस समारोह में समय पर पहुंचकर आयोजन को सफल बनाएं। इस आयोजन को लेकर तैयारियों का दौर जारी है। व्यवस्थाओं को सुचारु बनाने के लिए राजेश यादव, उमेश यादव, अनूप सिंह, अशोक यादव, धर्मेंद्र, छोटू लाल सिंह, बाबा जी, बृजेश यादव, रामजी यादव, नगीना चौकीदार, रमेश डीलर, रामप्रवेश, मनमान साधु, रंगी देव, शाहाबाद संयोजक कृष्ण शर्मा, राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय, राहुल पांडे समेत कई कार्यकर्ता सक्रिय रूप से लगे हैं।