धार्मिक नगरी की गरिमा बचाने की अपील, सावन से पहले कार्रवाई की मांग बक्सर खबर। धार्मिक, ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व वाले नगर को स्वच्छ और मर्यादित बनाए रखने के उद्देश्य से बक्सर उत्थान मंच ने सोमवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को 11 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। मंच के संयोजक मुकुंद सनातन ने कहा कि चौक-चौराहों पर खुले में मांस, मछली और मुर्गा बेचना धार्मिक आस्थाओं पर चोट है। भगवान वामन, श्रीराम और महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि बक्सर में सावन जैसे पावन माह से पहले इन दुकानों पर रोक लगनी चाहिए।
जिलाध्यक्ष इंद्रजीत चौबे ने कहा कि बक्सर बिहार की आध्यात्मिक राजधानी है, पर विकास की गति बेहद धीमी है। मंच ने नगर के सभी 42 वार्डों में स्ट्रीट लाइट दुरुस्तीकरण, धार्मिक स्थलों की सफाई, नगर बस सेवा, जयप्रकाश बस स्टैंड का विकास, सफाई कर्मियों को उचित वेतन, लेबर चौक निर्माण, विकास कार्यों का प्राक्कलन सार्वजनिक करने जैसे मुद्दों पर भी कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा मंच ने लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन की चेतावनी दी है। मौके पर ओमकार गुप्ता, तुलसी चौधरी, संजय चौबे समेत कई सदस्य मौजूद रहे।