पैर फिसलने से बहा युवक, अस्पताल में चल रहा इलाज, हालत अब स्थिर बक्सर खबर। चौसा थाना क्षेत्र के महादेवा घाट पर शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गंगा में स्नान करने गया एक युवक अचानक गहरे पानी में डूबने लगा। चौसा स्टेशन निवासी संतोष माली का 18 वर्षीय बेटा प्रिंस कुमार अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान को गया था। स्नान के दौरान घाट की सीढ़ियों पर जमा कीचड़ और पानी के कारण उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहने लगा।
घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो कुछ युवकों ने बिना देर किए नदी में छलांग लगा दी और किसी तरह प्रिंस को बाहर निकाल लाए। उस समय तक वह बेहोश हो चुका था। आनन-फानन में उसे चौसा सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है और अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घाट पर फिसलन रोकने के लिए पुख्ता उपाय और बचाव के प्रबंध होने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।