आठ महीने से नहीं मिली मार्जिन मनी, 50 लाख के बीमा और मांगें पूरी नहीं हुईं तो ठप होगी राशन वितरण व्यवस्था बक्सर खबर। किला मैदान के रामलीला मंच पर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की एक अहम बैठक बुधवार को आयोजित हुई। इस बैठक में जिले भर के जन वितरण प्रणाली विक्रेता बड़ी संख्या में शामिल हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार नाराजगी जताई। विक्रेताओं ने एक सुर में कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आने वाले समय में राशन वितरण को पूरी तरह से ठप कर देंगे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री कृष्णा चौबे ने की। उन्होंने साफ कहा कि अगर सरकार 8 माह से लंबित मार्जिन मनी का भुगतान, सरकारी सेवक का दर्जा और 30 हजार मासिक मानदेय की मांग को नजरअंदाज करती है, तो विक्रेता मजबूरन कड़ा कदम उठाएंगे।
प्रवक्ता हीरालाल वर्मा ने कहा कि विक्रेताओं को खाद्यान्न दुकान पर तौल कर राशन देना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाए कि हर पंचायत को समय पर और गुणवत्तायुक्त अनाज की आपूर्ति हो। महामंत्री सच्चिदानंद उपाध्याय ने बताया कि सरकार की घोषणा के बावजूद 8 माह से विक्रेताओं को भुगतान नहीं हुआ है, जिससे वे आर्थिक संकट में हैं। अनुमंडल अध्यक्ष भूतेश्वर सिंह ने तकनीकी समस्याओं पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि विक्रेताओं की पोस मशीनें बेहद खराब हालत में हैं और इन्हें बदले बिना काम संभव नहीं। वहीं अनुमंडल अध्यक्ष जीत नारायण राम ने बताया कि विक्रेताओं को जब खराब अनाज मिलता है, तो उसे वापस करना भी चुनौती बन जाता है क्योंकि खाद्य निगम सहयोग नहीं करता।महिला मोर्चा की सचिव आरती देवी ने भी महिलाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि सभी महिला विक्रेताएं संघर्ष में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
बैठक में ओमप्रकाश गुप्ता, मोहम्मद हदीस, पारस सिंह, नंद जी गिरी, संजय प्रसाद, ओमप्रकाश पासवान, श्री भगवान राम, धर्मेंद्र सिंह, रमेश यादव, वीरेंद्र लाल, लाल साहब सिंह, शैलेंद्र सिंह, गया प्रसाद चौरसिया, अरविंद कुमार सिंह, सोनू शर्मा समेत कई अन्य विक्रेता और संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे।