अहियापुर कांड पर तेजस्वी का सरकार पर तीखा हमला

0
1750

24 दिन बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, आकाशीय बिजली से मारे गए चार लोगों के शोक संतप्त परिजनों से की मुलाकात                   बक्सर खबर। अहियापुर गांव के चर्चित ट्रिपल मर्डर कांड को 24 दिन बीत जाने के बाद बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि “भाजपा-नीतीश सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, और प्रशासन पूरी तरह लापरवाह।” तेजस्वी ने कहा, “सरकार अब तक सोई हुई है। न कोई मंत्री, न कोई अधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने आया। न ही किसी ने यह भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय मिलेगा। इससे साफ है कि इस सरकार में न सुनवाई बची है, न कार्रवाई।” तेजस्वी जब पीड़ित परिवार के घर पहुंचे, तो घर की बच्चियों ने उनसे सीधा सवाल कर दिया “24 दिन हो गए, लेकिन आज तक हमें न्याय क्यों नहीं मिला? अपराधी कब तक खुले घूमते रहेंगे?”

उन्होंने बताया कि घटना के एक दिन पहले ही पुलिस को संभावित खतरे की सूचना दे दी गई थी, बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। यह पुलिस की घोर लापरवाही है। तेजस्वी यादव जैसे ही अहियापुर गांव पहुंचे, पूरे माहौल में एक बार फिर चीत्कार गूंज उठी। उन्होंने मृतकों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर संवेदना जताई। वे खुद भी भावुक हो उठे। तेजस्वी ने कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वालों को ही कटघरे में खड़ा कर देती है। “अगर यह जंगलराज नहीं है तो फिर क्या है? पीड़ित परिवार आज भी डरा हुआ है, लेकिन सरकार दूसरी बातों में उलझी हुई है।” तेजस्वी के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने राजपुर से अहियापुर गांव तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी तैनात थे।

चौसा में पीड़ित परिवारों से मिलते तेजस्वी यादव

बुधवार को तेजस्वी यादव ने अहियापुर आने से पहले चौसा प्रखंड में आकाशीय बिजली से मारे गए चार लोगों के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की, उनका दुख-दर्द सांझा किया तथा पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। इसके बाद वे ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए वीर सपूत सुनील सिंह यादव के नरबतपुर गांव स्थित आवास पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। तेजस्वी ने चौसा गोला निवासी स्व. अर्जुन यादव के परिजनों से भी मुलाकात की, जिनकी हत्या चौसा थर्मल पावर के मुख्य सड़क पर कर दी गई थी। बाद में वे नवानगर प्रखंड के अमीरपुर डेरा पहुंचे, जहां संतोष कुशवाहा के परिवार से मुलाकात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here