बक्सर खबर। नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से इटाढ़ी गुमटी की ओर जाने वाली सड़क पर गुरुवार सुबह एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह-सुबह शव देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान शुरू की।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कमल केसरी पुत्र स्व. लक्ष्मण केसरी, निवासी गड़हनी, थाना उदवंतनगर, जिला आरा के रूप में हुई है, जो फिलहाल बक्सर के चीनी मिल इलाके में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि युवक की मौत लू लगने की वजह से हुई है। भीषण गर्मी और तेज गर्म हवाओं ने अब जानलेवा रूप ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।