कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे बड़े नेता, कहा “22 मिनट का ऑपरेशन बताता है, मोदी हैं तो मुमकिन है” बक्सर खबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मई को विक्रमगंज में होने वाली सभा को लेकर एनडीए में जबरदस्त उत्साह है। इसी को लेकर सोमवार को नगर भवन में एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने की, जबकि मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने किया। इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के मंत्री जनक राम, एमएलसी जीवन कुमार, पूर्व मंत्री संतोष निराला और पूर्व विधायक दिलमणी देवी, वरिष्ठ नेता प्रदीप राय समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने फिर साबित कर दिया कि भारत मोदी जी और सेना के हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है।” उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे 30 मई को विक्रमगंज की सभा में जरूर पहुंचे।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत हर मोर्चे पर मजबूत हुआ है। “अगर दुश्मन देश ने आंख उठाई, तो 22 मिनट में जवाब मिलेगा,” उन्होंने कहा। साथ ही उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे विकास को भी गिनाया।
केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार की वजह से विदेशों में भारत और देश में बिहार का मान बढ़ा है। उन्होंने सबको 30 मई को सुबह 9 बजे तक विक्रमगंज पहुंचने का न्योता दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई। जैसे ही नेताओं ने सभा में चलने का आह्वान किया, वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने दोनों हाथ उठाकर एनडीए जिंदाबाद के नारे लगाए और समर्थन जताया। सम्मेलन में एनडीए घटक दलों के सभी जिला अध्यक्षों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन एनडीए प्रदेश संयोजक चंदन सिंह ने किया।

































































































