सुबह 6 से 9 बजे तक होंगे मुकाबले, 77 प्रतिभागी दिखाएंगे दमखम बक्सर खबर। जिले भर के संकुल संसाधन केंद्रों पर 22 मई से मशाल खेल प्रतियोगिता की धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के लिए विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी संकुल समन्वयकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।प्रतियोगिता 22, 23 और 24 मई को सुबह 6 से 9 बजे तक आयोजित की जाएगी। भीषण गर्मी को देखते हुए समय में यह बदलाव किया गया है।
इस बार कुल 77 प्रतिभागी खेलों में अपना हुनर दिखाएंगे, जिन्हें विभाग की ओर से टी-शर्ट भी दी जाएगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 मई को मार्च पास्ट के साथ किया जाएगा। पहले दिन जनप्रतिनिधियों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह आयोजित होगा।प्रतियोगिता में लंबी कूद, दौड़, क्रिकेट बॉल थ्रो, साइकिलिंग, फुटबॉल और कबड्डी जैसे खेलों में छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। संकुल प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि खेलों को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए हर जरूरी कदम उठाया गया है।