बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बक्सर-कोईलवर तटबंध के फुली मिश्र के डेरा व केशोपुर में हो रहे कटाव निरोध कार्य का निरीक्षण किया। 551 लाख रुपये की लागत से 320 मीटर क्षेत्र में दो परत वाले जियो बैग स्लोप पिचिंग तकनीक से कार्य कराया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बाढ़ की आशंका को देखते हुए पहले से ही एहतियातन काम शुरू कर दिया गया है। 22 अप्रैल को एग्रीमेंट होने के बाद कार्य तेजी से चल रहा है और अब तक 35% कार्य पूरा हो चुका है। 31 मई तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य है।
निरीक्षण के दौरान पर्याप्त मजदूर और सामग्री स्थल पर मौजूद पाई गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गुणवत्ता से समझौता न करते हुए समय पर कार्य पूरा किया जाए। किसी भी शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत बक्सर-कोईलवर तटबंध के 51.72 किमी हिस्से के सुदृढ़ीकरण, कालीकरण व सुरक्षा कार्य के लिए 181 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।