समन्वय समिति की बैठक में सभी दलों ने एकजुटता दिखाते हुए कहा-भाजपा के झूठ का मुकाबला बूथ स्तर तक करना होगा बक्सर खबर। रविवार को कलेक्ट्रेट रोड स्थित राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में महागठबंधन समन्वय समिति की एक अहम बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष एवं महागठबंधन समन्वय समिति के संयोजक शेषनाथ सिंह ने की। उन्होंने कहा कि जिले में महागठबंधन लगातार मजबूत हो रहा है और इसका असर आने वाले चुनाव में साफ देखने को मिलेगा। बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया कि अब समन्वय समिति को प्रखंड और पंचायत स्तर तक फैलाया जाएगा, ताकि महागठबंधन की नीतियां और विचार आम लोगों तक पहुंच सकें। बैठक का संचालन कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के दुष्प्रचार का जवाब आपसी सौहार्द, भाईचारे और मजबूत समन्वय से ही दिया जा सकता है। डॉ पांडेय ने कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दल बूथ स्तर तक तालमेल बनाकर काम करेंगे।
इस बैठक में डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी देश में झूठ फैलाकर जनता को गुमराह कर रही है। हमें हर बूथ पर एकजुट होकर इस झूठ का जवाब देना है। सीपीएम के अरुण ओझा ने कहा कि ऐसे समन्वयक बैठकों का आयोजन विधानसभा चुनाव तक नियमित रूप से होता रहेगा। वीआईपी के जिलाध्यक्ष अनिल साहनी, कांग्रेस के संजय कुमार पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय, राजद के प्रधान महासचिव धनपत चौधरी, माले के नवीन कुमार, सीपीआई के ज्योतिश्वर उर्फ बालक दास, निर्मल सिंह कुशवाहा, बच्चा लाल निषाद, परमहंस सिंह, संतोष भारती और कमल पाठक सहित महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में सभी दलों ने एक सुर में भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाने, बूथ स्तर तक संगठन मजबूत करने और जनता के बीच गठबंधन की नीतियों को पहुंचाने पर जोर दिया।



































































































