जिलाधिकारी ने मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश बक्सर खबर। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ग्रामीण इलाकों में मनरेगा के तहत बन रहे खेल मैदानों की प्रगति पर विशेष चर्चा हुई। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा ने जानकारी दी कि जिले के 97 पंचायतों में कुल 112 खेल मैदानों का निर्माण हो रहा है, जिनमें से 50 पहले ही पूर्ण हो चुके हैं। शेष योजनाओं को 30 मई 2025 तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो खेल मैदान विद्यालय परिसरों में बने हैं, उन्हें संबंधित प्रधानाध्यापकों को सौंपा जाए। वहीं, जो मैदान विद्यालयों के बाहर हैं, उनके चारों ओर वृक्षारोपण और घेराबंदी कर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। मानव दिवस सृजन में महिलाओं की 60% और अनुसूचित जाति/जनजाति की 30% भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मनरेगा मजदूरों को समय पर भुगतान, आधार आधारित भुगतान प्रणाली और मोबाइल एप से उपस्थिति दर्ज करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में आथर में बन रहे ग्रामीण हाट बाजार को भी 30 मई तक पूरा करने तथा नावानगर स्थित जीविका भवन का निर्माण एक माह के भीतर पूरा कराने का निर्देश दिया गया। अनुसूचित जाति/जनजाति मानव दिवस सृजन में कम प्रगति पर चौगाई और चक्की प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारियों से जवाब-तलब किया गया है।