-जिले के नन्हे कलाकारों की कलाकृति को मिला सम्मान बक्सर खबर। कला न सिर्फ तनाव को कम करती है, बल्कि जीवन को शांति और तरक्की की दिशा में भी ले जाती है। उक्त बातें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश कुमार उपाध्याय ने एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विश्व के कई महान वैज्ञानिक और विद्वान भी कला के माध्यम से नई ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं। कार्यक्रम में आदर्श उच्च विद्यालय, चौसा के आयुष कुमार जायसवाल और पीएम श्री सीपीएस एस प्लस टू उच्च विद्यालय, डुमरांव के प्रिंस कुमार गुप्ता ने अपनी कलाकृतियां शिक्षा विभाग को सप्रेम भेंट करने की इच्छा जताई, जिसे डीपीओ ने सम्मानपूर्वक स्वीकार किया।
इन कलाकारों को जिले के अन्य पदाधिकारियों विष्णु कांत राय, चंदन कुमार द्विवेदी और नाजिश अली से भी मार्गदर्शन मिला। शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि ने बताया कि सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों की रचनात्मक और कल्पनाशील क्षमता को निखारने का माध्यम हैं। चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी जैसी विधाओं से विद्यार्थियों को न सिर्फ नया सीखने को मिलता है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है। जिला में इस समय सरकारी विद्यालयों में सांस्कृतिक गतिविधियों का नया जोश देखने को मिल रहा है। विद्यालयों के संगीत शिक्षक और ग्रामीण जनता का सहयोग इस दिशा में बदलाव ला रहा है। बच्चों की प्रतिभा अब जिला ही नहीं, राज्य स्तर पर भी पहचान बना रही है।