बिहार सेन्ट्रल स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम, मिठाई बांटकर मनाया जश्न

0
168

——सकारात्मक माहौल और मेहनत से मिली कामयाबी                                                            बक्सर खबर। सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही बिहार सेन्ट्रल स्कूल में जश्न का माहौल देखने को मिला। बच्चों ने स्कूल पहुंचकर अपने गुरुओं का आभार जताया और खुशी का इजहार किया। विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “सफलता का असली मंत्र कठिन परिश्रम और लक्ष्य के प्रति एकाग्रता है। अर्जुन जैसी दृष्टि ही हमें शिखर तक पहुंचाती है।”

छात्रा रिमझिम ने कहा कि सफलता में सिर्फ मेहनत नहीं, बल्कि स्कूल का सकारात्मक वातावरण और शिक्षक-छात्रों के बीच का सौहार्द भी बड़ी भूमिका निभाता है। वहीं, आदित्य वर्मा ने कहा कि स्कूल का सतत् उर्जावान माहौल आत्मनिर्भरता और लगन को बढ़ावा देता है। छात्रा आरजू ने अपनी सफलता को टीम वर्क का नतीजा बताते हुए कहा, “मेरे अच्छे नतीजे के पीछे मेरा परिवार, मेरे शिक्षक और मेरी मेहनत-तीनों का बराबर योगदान है।”

छात्रों को मिठाई खिलाते विद्यालय सचिव सरोज सिंह

विद्यालय के टॉपर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल और परिवार का नाम रौशन किया। टॉप करने वालों में: रिमझिम – 95.4%, आरजू – 94.2%, आदित्य वर्मा – 93.6%, सागर केशरी – 92.8%, आयुष गुप्ता – 92.5%, स्वीटी कुमारी – 92%, सलोनी – 92%, अमन कुमार – 91.2%, सिद्धिका – 91.2%, अभिषेक – 90.9%, रुचिका – 90% नतीजे घोषित होने के बाद स्कूल परिसर में मिठाइयां बांटी गईं और एक-दूसरे को बधाई दी गई। बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here