बक्सर खबर। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देश पर शनिवार को सदर प्रखंड परिसर स्थित इवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और अग्निशमन यंत्रों की कार्यक्षमता की जांच की। साथ ही वेयरहाउस की साफ-सफाई और बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था बनाए रखने हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के समय उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।