दलित-पिछड़ों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ आइसा-इनौष ने निकाला प्रदर्शन, नीतीश-भाजपा गठजोड़ से जवाब की मांग बक्सर खबर। भोजपुर नरसंहार को लेकर जनसंगठनों का गुस्सा सड़कों पर साफ नजर आया। मंगलवार को आइसा और इनौष के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड स्थित ज्योति प्रकाश चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कथित भाजपा नेता बबलू सिंह को फांसी देने की मांग की और बिहार में दलित-पिछड़ा समाज पर हो रहे हमलों पर रोक लगाने की जोरदार अपील की।
प्रदर्शन के दौरान “नीतीश-भाजपा गठजोड़ जवाब दो” और “दलित-पिछड़ों पर हमला बंद करो” जैसे नारे लगाए गए। नेताओं ने कहा कि बिहार में दलित और पिछड़ा वर्ग के खिलाफ लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठी है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों पर जल्द कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। कार्यक्रम का नेतृत्व आइसा नगर सचिव अंकित सिद्धार्थ ने किया। उनके साथ नगर अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर, सह सचिव अजीत कुमार, इनौष नेता राजदेव सिंह, दीपू कुमार, भाकपा माले नेता ओम जी, प्रमोद, राजाराम, संजय आदि शामिल हुए।































































































