-प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को मिलेगी यह सुविधा
बक्सर खबर। त्वचा रोग के विशेष डॉक्टर मोहन कुमार सिंह अपने शहर बक्सर में मुफ्त उपचार करेंगे। हालांकि यह सुविधा माह में एक बार ही मिलेगी। प्रत्येक माह के पहले गुरुवार को वे मरीजों से कोई शुल्क नहीं लेंगे। उनके बैठने का स्थान है, शहर के चरित्रवन में कॉलेजगेट मोहल्ले की त्रिमुहानी के समीप स्थित प्रकाश यूरो एंड किडनी केयर अस्पताल। इसका शुभारंभ 17 को ही होने जा रहा है। पहले दिन वे सभी मरीजों का उपचार नि:शुल्क करेंगे।
इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। अस्पताल के प्रबंध निदेशक प्रेम प्रकाश तिवारी ने बताया कि उद्घाटन के दिन किसी मरीज से शुल्क नहीं लिया जाएगा। और इसी तरह की मुफ्त सुविधा हर माह के प्रथम गुरुवार को मिला करेगी। डॉक्टर मोहन कुमार सिंह वेलरु मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक हैं। चर्म रोग के वे अच्छे विशेषज्ञ हैं। शहर के लोगों का इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावे हमारे यहां डॉक्टर शशि प्रकाश की सुविधा भी है। जो आईजीएमएस पटना के मशहूर किडनी, स्टोन व मूत्र रोग विशेष हैं।