गंगा में कूदी युवती, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला

0
5993

-लाश की तलाश के लिए एसडीआरएफ से ली जाएगी मदद
बक्सर खबर। गंगा नदी में कूदकर युवती ने जान दे दी। यह घटना मंगलवार दोपहर ढ़ाई बजे की है। लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को वहां से युवती का चप्पल, मोबाइल फोन व कागज का एक टुकड़ा मिला। जिस पर कुछ ऐसा लिखा हुआ था। जिंदगी बर्बाद कइल धोखेबाजा रजउ। जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है।

मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। उस पर एक नंबर भी लिखा है। पुलिस ने उस नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन, वह बंद आ रहा है। युवती कौन थी, इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है। पुलिस को उम्मीद है, वह फोन पहचान का आधार बनेगा। वहीं दूसरी तरफ उसकी लाश भी नहीं मिली है। उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है। बुधवार की सुबह तलाश का काम शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here