इंडियन ऑयल की पहल से बंदियों को मिला खेल का मंच, ‘परिवर्तन’ योजना के तहत खेल प्रशिक्षण का शुभारंभ बक्सर खबर। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की पहल पर मंगलवार को बक्सर केंद्रीय कारा में ‘परिवर्तन’ योजना के तहत खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस योजना के अंतर्गत जेल में बंदियों को टेबल टेनिस और वॉलीबॉल खेलने का अवसर प्रदान किया गया है। बंदियों के शारीरिक और मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए इंडियन ऑयल ने खेल उपकरणों के साथ दो प्रशिक्षकों की भी व्यवस्था की है। ये प्रशिक्षक आगामी दो महीनों तक बंदियों को नियमित रूप से प्रशिक्षण देंगे ताकि वे खेल में अपनी रुचि विकसित कर सकें और अपनी प्रतिभा को निखार सकें।
कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन ऑयल के जनरल मैनेजर कौशिक चटर्जी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर केंद्रीय कारा अधीक्षक ज्ञानिता गौरव भी मौजूद रहीं। केंद्रीय कारा अधीक्षक ज्ञानिता गौरव ने बताया कि इंडियन ऑयल द्वारा पूरे बिहार के पांच जेलों को ‘परिवर्तन योजना’ के तहत चयनित किया गया है, जिसमें बक्सर केंद्रीय कारा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बंदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। खेल के माध्यम से बंदियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और मानसिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।

इंडियन ऑयल द्वारा शुरू की गई ‘परिवर्तन’ परियोजना का उद्देश्य जेल के कैदियों को बेहतर जीवनयापन के अवसर उपलब्ध कराना है। इस परियोजना के तहत चुनिंदा जेलों में खेल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों की सेवाएं भी ली जा रही हैं। कंपनी का मानना है कि यह पहल बंदियों को उनके कारावास से जुड़े दाग से उबरने और रिहाई के बाद समाज में पुनः आत्मसात होने का अवसर प्रदान करेगी।



































































































