-दोपहर के वक्त स्कूल से लौटने के दौरान माडल थाना चौक से गायब
बक्सर खबर। सातवीं कक्षा का छात्र आयुष बुधवार की दोपहर अचानक लापता हो गया। हालांकि वह अपने स्कूल से घर लौट रहा था। मॉडल थाना चौक पर उसे स्कूल बस ने उतारा। जहां वह प्रतिदिन उतरता है। यहीं पास में उसके पिता ध्रुव कुमार की दुकान है। स्कूल ड्रेस में बैग लिए वह बच्चा कहां लापता हो गया। यह किसी को समझ में नहीं आ रहा है।
जब तय समय पर वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों को उसकी चिंता सताने लगी। क्योंकि उसकी उम्र 12 वर्ष है। परिजनों ने तलाश शुरू की तो कहीं उसका सुराग नहीं मिला। इतना ज्ञात हुआ हो सका कि वह तय समय से मॉडल थाना चौक के पास स्कूल बस से उतरा जरूर है। थक हार कर परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी। उसके पिता ने मीडिया से आग्रह किया है। अगर इस बच्चे के संबंध में कुछ पता चले तो कृपया 7909049218 पर सूचित करें।





























































































