-डुमरांव जा रहे युवक के साथ हुई वारदात
बक्सर खबर। डुमरांव थाना के बनेजीडेरा गांव के समीप मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर युवक से उसकी बाइक व मोबाइल लूट लिए। घटना उस वक्त हुई जब कुल्हवा गांव का रहने वाला गुड्डू राम पुत्र भुनेश्वर राम डुमरांव जा रहा था। बनहेजी डेरा के समीप बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसे हथियार के बल पर रोक लिया।
पीड़ित ने इसकी शिकायत डुमरांव थाने में की है। उसके अनुसार पैसन प्रो बाइक थी। अपराधियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के लगभग रही होगी। उनमें किसी को वह नहीं पहचानता है। थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी राम के अनुसार अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।


































































































