– बीमार चल रहे संजय की हुई थी घर पर मौत, दाह संस्कार के लिए कंपनी ने दी मदद
बक्सर खबर । चौसा थर्मल पावर में काम करने वाले एक मजदूर की मंगलवार को मौत हो गई। बुधवार की सुबह परिवार को मदद दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने थर्मल पावर के गेट को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। हालांकि थोड़ी देर में सच्चाई सामने आई की मृतक संजय यादव (38 वर्ष) नरबतपुर, थाना मुफस्सिल, कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और अपने घर पर ही थे। उनकी मौत काम के दौरान अथवा कंपनी परिसर में नहीं हुई है।
थोड़ी देर बाद मौके पर सिर्फ ग्रामीण और परिजन ही प्रदर्शन करने वालों में रह गए। मजदूर अपने काम पर चले गए। मौके पर पहुंचे एसजेवीएन के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को दाह संस्कार के लिए 50 हजार की सहायता राशि देने की बात कही। साथ ही थर्मल पावर का काम देख रही एलएंडटी कंपनी ने मृतक के आश्रित पुत्र को सांत्वना के रूप में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत दोपहर 12:00 बजे के लगभग गेट पर लगा जाम समाप्त हो गया हालांकि इस दौरान मुफस्सिल थाने की पुलिस भी विधि व्यवस्था का जायजा लेने मौके पर पहुंची थी।



































































































