-गेहूं चोरी के मामले में पकड़े गए थे युवक, वीडियो वायरल हुआ तो बढ़ी परेशानी
बक्सर खबर। सोनवर्षा में तीन युवक दो दिन पहले गेहूं चोरी के आरोप में पकड़े गए थे। गेहूं विजय तुरहा के यहां से चोरी हुआ था। उन्होंने शक के आधार पर जिन युवकों को पकड़ा था। उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन, उनके द्वारा ग्रामीण स्तर पर दबाव पड़ने के बाद इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।
पुलिस ने उन तीनों को छोड़ दिया। इस बीच सोनू, लवकुश व अतवारु नाम के तीन युवकों को पेड़ से बांधने का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया। इसको लेकर मीडिया में खबर चलने लगी। फिर क्या था, पुलिस ने विजय तुरहा की तलाश शुरू कर दी है। घटना सोनवर्षा ओपी के स्थानीय गांव की है। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष ने कहा इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी गई है। अगर शिकायत मिली तो ऐसा करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।






























































































