– घायल पुत्र का परिजन उपचार के लिए ले गए अस्पताल
बक्सर खबर। घर में पिता-पुत्र छोटा बम बना रहे थे। तभी उसमें धमाका हुआ और पचपन वर्षीय अधेड़ प्रेमचंद गोड़ की मौत हो गई। घटना नया भोजपुर ओपी के पुराना भोजपुर गांव की है। स्थानीय लोगों के अनुसार गांव के दक्षिण टोला में रहने वाले प्रेमचंद अपने पुत्र राजू गोड़ (29) के साथ बैठकर छोटे बम बना रहे थें। जिसका उपयोग वे लोग शादी व त्योहार के दौरान करते हैं।
यह परिवार लंबे समय से यह कारोबार करता है। तभी शुक्रवार की दोपहर 2:30 बजे के लगभग उसमें धमाका हो गया। अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। उनका पुत्र के दोनों हाथ झुलस गए। परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए। मौके पर पहुंचे नया भोजपुर ओपी के थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह परिवार पटाखे बनाने का काम करता था। विस्फोट कैसे हुआ। इसकी जांच की जा रही है।



































































































