-न्यायालय में परिवाद दायर कर दलित अत्याचार का लगया आरोप
बक्सर खबर। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अनिल कुमार राम ने नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रसाद के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है। उनके खिलाफ दलित अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं में शिकायत दायर की है। जिसमें कहा गया है
लॉकडाउन के दौरान अंबेडकर चौक पर ड्यूटी कर रहे नगर थाने पुलिस अधिकारी सुभाष चन्द्र प्रसाद ने उनके साथ अभद्रता की। जबकि वे दवा लेने जा रहे थे। यह विवाद कुछ माह पुराना हो चुका है। इसको लेकर नया बाजार अकरौड़ा के रहने वाले अनिल ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा था। जब किसी ने उनकी बात नहीं सुनी तो कुछ माह पहले अंबेडकर चौक के पास सड़क जाम किया गया। अब उसकी शिकायत न्यायालय में दर्ज करायी गई है। इसकी सूचना स्वयं अनिल राम ने दी।


































































































