-नहीं हुआ इंतजाम तो बदबू देगा पूरा शहर
बक्सर खबर। नगर परिषद डुमरांव द्वारा कूड़ा डंपिंग के लिए नई जगह तलाश ली गई है। या यूं कहें शहर में जहां जगह मिली वहीं कूड़ा ठेलना शुरू कर दिया गया है। यह तस्वीर डुमरांव राजबाहा की है। यहां मोड के पास इतना कचरा जमा हो गया था कि आना-जाना मुश्किल हो गया है। इसे परेशान किसानों ने आवाज उठाना शुरू किया।
हालत इतनी खराब हो गई है कि कचरा सड़क पर पसर गया था। टेढ़की पुल के समीप नगर परिषद द्वारा कूड़ा डंप किया जा रहा है। विरोध का उठता स्वर देखकर नगर परिषद ने गुरुवार को जेसीबी की मदद से उसे सड़क से किनारे धकेला गया। जिसके कारण यह कूड़ा अब खेत में फैल गया है। इसके लिए जरूरी है कि जगह का इंतजाम हो। अन्यथा यही हालात बने रहेंगे।


































































































