-स्तन व सर्वाइकल कैंसर से जुड़े परामर्श के लिए करें संपर्क
बक्सर खबर। भाभा कैंसर संस्थान द्वारा सदर अस्पताल बक्सर में नि:शुल्क परामर्श व स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध है। आज आठ मार्च को महिला दिवस के मौके पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें महिलाएं स्तन अथवा सर्वाइकल कैंसर की जांच करा सकती हैं। यह वैसी बीमारियां हैं, जिनका समय रहते उपचार संभव है।
केन्द्र के डाक्टर वरूण ने बताया स्तन में गांठ होना इसका लक्षण हो सकता है। वहीं सर्वाइकल में पीरियड्स अनियमित होना, सामान्य से ज्यादा खून आना, सफेद पदार्थ का निकलना, शारीरिक संबंध के बाद खून आना, पेट के निचले हिस्से में सूजन अथवा दर्द, अक्सर हल्का बुखार होना, सुस्ती के साथ सीने में जलन व लूज मोशन की शिकायत होना। इसके प्रमुख लक्षण हैं।
ऐसे मरीजों की हम फ्री बायोप्सी टेस्ट करते हैं। अगर किसी में लक्षण मिले तो उसे मुफ्त उपचार के लिए हायर सेंटर को ट्रांसफर किया जाता है। आज महिला दिवस पर दिन के 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक महिलाओं के लिए विशेष जांच रखी गई हैं। वे इस अवसर का लाभ उठा सकती हैं।






























































































