बक्सर खबर। डुमरांव स्टेशन से सटे आनंद बिहार होटल में युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना मंगलवार रात की है। आज बुधवार की सुबह जब होटल के कर्मियों ने उसका दरवाजा बंद पाया तो आवाज दी। कोई जवाब नहीं मिला तो उनको चिंता हुई। उन लोगों ने अंदर झांक कर देखा तो वह पंखे से लटक रहा था। इसकी सूचना डुमरांव थाने को दी गई।
पुलिस की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारा गया। होटल के रजिस्टर में उसने अपना नाम देवाशीष धार (34) दर्ज कराया है। जिला चौबीस परगना, पश्चिम बंगाल। पूछताछ के दौरान होटल वालों ने बताया मंगलवार को रात साढ़े 10:30 बजे यहां आया था। कमरा लेकर अंदर आराम करने चला गया। उसने आत्महत्या क्योंकि। इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों से संपर्क का प्रयास कर रही है।

































































































