बक्सर खबर। बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर बाइक सवार युवक घायल हो गया। दुर्घटना दोपहर के वक्त डोमडेरा मोड चौसा के पास हुई। संयोग से वहां दो युवक दीपक पांडेय हरिकिशुनपुर व गौरव चौबे गुजर रहे थे। गंभीर रुप से घायल युवक को उन्होंने पास के अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। घायल युवक रामाशंकर पाठक (32) ने बताया कि वे जासो के रहने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश से अपने घर लौट रहे थे। तभी यह दुर्घटना सामने से आ रही गाड़ी के चकमा देने की वजह से हो गई। उनकी मदद के लिए रुके युवकों ने फोन से उनके परिवार वालों को सूचना दी। जब वे लोग पहुंचे तो उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया। उपचार कर रहे चिकित्सकों के अनुसार उनके हाथ और पैर की उंगलियों काफी नुकसान हुआ है।































































































