-शार्ट सर्किट से लगी आग में जल गए अस्सी हजार नकद
बक्सर खबर। बिजली के शार्ट सर्किट के कारण सुरेन्द्र बिंद के घर में आग लग गई। घटना शनिवार रात की है। आग की लपटों ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया। घर में बेटी की शादी के लिए रखे कपड़े, गहने और अस्सी हजार रुपये जल गए। सुरेन्द्र का घर मुफस्सिल थाना के अखौरीपुर चौसा गोला के पास स्थित है।
ग्रामीणों ने बताया इस माह की 29 तारीख को बेटी की शादी होनी थी। जिसके लिए घर वालों ने अपनी क्षमता के अनुरुप सामान जमा किया था। पांच थान गहने और नकदी एक बक्से में रखे थे। जो पूरी तरह आग की चपेट में आ गया था। घटना के वक्त घर वाले सो रहे थे। जब आग घर में फैल गई तब उन्हें इसका भान हुआ। अपनी तरफ से घर का सामान बचाने की पूरी कोशिश उन लोगों ने की। लेकिन, भड़क चुकी आग बुझने से पहले बहुत कुछ राख कर चुकी थी।

































































































