-फाइनांस पर भी विशेष स्कीम, 12000 तक बचा सकते हैं ग्राहक
बक्सर खबर। दिवाली और धनतेरस को लेकर बजाज बाइक ने भी ऑफर लांच किया है। बक्सर के सिंडिकेट गोलंबर स्थित कैलाश बजाज के संचालक अमित सिंह ने बताया कि हमारे यहां प्रत्येक बाइक की खरीद पर निश्चित उपहार मिल रहा है। दिवाली तक अगर कोई पल्सर खरीदता है तो उसे 3000 , प्लेटिना की खरीद पर 2800 रुपये का फायदा मिलेगा ।
इसके अलावा हमारे यहां फाइनांस की स्कीम भी चल रही है। पल्सर खरीदने वाले को 12000 हजार का फायदा होगा । क्योंकि दिवाली में न्यूनतम ब्याज दर पर बाइक मिल रही है। ऑफर सिर्फ दिवाली तक के लिए मान्य है। हमारे यहां लोन मेला चल रहा है। यहां पुरानी गाड़ी को एक्सचेंज करने की सुविधा भी उपलब्ध है। एक हजार रुपये तक देकर लोग अपने गाड़ी भी बुक करा सकते हैं।

































































































