-ददन यादव ने शहर में लगा दी ट्रैक्टर की लाइन
बक्सर खबर। प्रथम चरण के लिए सोमवार को प्रचार का अंतिम दिन था। इस वजह से रोड शो का दौर डुमरांव में भी चला। डुमरांव के लोगों की माने तो निर्दलीय प्रत्याशी ददन यादव का रोड शो ट्रैक्टर के साथ निकला। एक तरफ समर्थकों के जुलूस के साथ वे पैदल चल रहे थे।

दूसरी तरफ ट्रैक्टर की लाइन। राजगढ़ से लेकर गोला रोड तक हर तरफ लोग ही लोग। शहर मानों पट गया। वहीं दूसरी तरफ राज परिवार के शिवांग विजय सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव समेत कुछ लोगों ने भी रोड शो का आयोजन किया। इस वजह से प्रचार थमने तक डुमरांव की सड़के पटी रहीं।


































































































