बक्सर खबर। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है। प्रचार गाडिय़ां गांव की सड़कों पर दौड़ती नजर आ रही हैं। प्रत्याशी घर-घर पहुंचकर अपने पक्ष में वोट करने की मतदाताओं से अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भारतीय सब लोग पार्टी के राजपुर विधानसभा से उम्मीदवार हरे राम प्रसाद ने जलहरा, खीरी, श्रीकांतपुर, हंकारपुर इटावां, कजरिया, गैधरा, नागपुर आदि गांवों का दौरा किया।
लोगों से शिक्षा में सुधार, स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार, रोजगार की गारंटी, किसानों की समस्या और आमदनी आदि मुद्दों को लेकर अपने पक्ष वोट मांगा। दौरा में इनके साथ राजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक श्याम प्यारी देवी के पुत्र विकास पासवान, दीपक श्रीवास्तव, दीपक उपाध्याय अंतू पासवान, सुभाष कुमार, योगेंद्र राम आदि लोग साथ रहे।


































































































