बक्सर खबर। राजपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के धनसोई कॉलेज में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। परिवहन रोजगार मोर्चा के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में राज्य के निवर्तमान परिवहन राज्य मंत्री संतोष निराला को आमंत्रित किया गया था। इसमें खासकर वैसे बेरोजगार युवक थे। जिनको हाल के दिनों में मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत सरकार द्वारा ऑटो रिक्शा उपलब्ध कराई गई है।
इस संघ के लोगों ने मंत्री को सरकार द्वारा दी गई मदद के लिए धन्यवाद दिया साथ ही आग्रह किया इस योजना को आगे भी जारी रखा जाए जिससे अन्य युवाओं को भी इसका लाभ मिल सके ।मंत्री ने उन लोगों को संबोधित करते हुए कहा नीतीश कुमार राज्य के हर बेरोजगार के लिए फिक्र बंद रहते हैं। रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विशेष योजना बनाई थी। जिसके तहत मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना शुरू की गई। इसका लाभ पिछड़ा वर्ग के लोगों को मिला।


































































































