-कहा जदयू ने पीठ में मारा छुरा, बढ़ी राजनीति सरगर्मी
बक्सर खबर। डुमरांव के निवर्तमान जदयू विधायक व पूर्व मंत्री ददन यादव उर्फ पहलवान मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन करेंगे। यह जानकारी उन्होंने आज मीडिया को दी। फोन हुई बातचीत में उन्होंने कहा जदयू ने मेरी पीठ में छुरा मारा गया है। वह भी विश्वास में रखकर। ज्ञात हो कि पार्टी ने आज सोमवार को उनका टिकट काटते हुए अंजुम आरा को डुमरांव से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस राजनीतिक घटना क्रम से ददन पहलवान बहुत आहत हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे कहा गया था। आप अपने क्षेत्र में काम करें। दो दिन पहले मैंने नामांकन का पर्चा भी खरीदा।आज जब सिंबल देने का वक्त आया तो यह कहा गया कि वहां से किसी दूसरे को उम्मीदवार बनाया जा रहा है। जदयू को अगर ऐसा करना था। तो किसने रोका था। यहां मलाल इस बात का नहीं कि ददन यादव का टिकट कट गया। दुख इस बात का है। डुमरांव के साथ जदयू के मुखिया नीतीश कुमार ने धोखा किया है। ददन ने कहा मंगलवार को ग्यारह बजे मैं डुमरांव विधानसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में नामांकन करुंगा। ददन यादव पहले भी डुमरांव से दो बार निर्दलीय विधायक के रुप में चुनाव जीत चुके हैं।


































































































