बक्सर खबर। अस्पताल के पीछे खेत में फेका नवजात का शव रविवार को मिला। दृश्य देखकर सभी लोग द्रवित हो उठे। उसे पॉलिथीन में पैक कर फेका गया था। यह माजरा इटाढ़ी का है। वहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास लोगों ने बच्चे को देखा तो तरह-तरह की बातें करने लगे। लोग कहने लगे, यहां चलने वाले निजी अस्पतालों पर पाबंदी लगनी चाहिए।
उनकी वजह से ऐसा कृत्य यहां हो रहा है। ग्रामीण इसकी सूचना अस्पताल के प्रबंधक चिंतामणी को दी। उन्होंने बताया पहले भी इस तरह की शिकायत मिली है। लोगों ने कहां अस्पताल प्रबंधन ऐसे क्लिनिक के खिलाफ कार्रवाई करे। इसके लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।



































































































